Search

विश्व पर्यावरण दिवस सदर अस्पताल में लगाए गए पौधे, सबने लिया संकल्प

Ranchi : आज सदर अस्पताल का माहौल कुछ अलग ही था.मौका था विश्व पर्यावरण दिवस का, जहां पौधारोपण से लेकर रैली, निबंध प्रतियोगिता और प्लास्टिक से दूरी बनाने की बातों पर फोकस रहा. इस मौके पर सदर अस्पताल में कार्यशाला आयोजित हुआ.

 

पूरा कार्यशाला वूमनाइट संस्था, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सदर अस्पताल की मिली-जुली कोशिश से हुआ. इस कार्यशाला में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.कार्यशाला में मौजूद लोग ने प्लास्टिक छोड़ो, धरती से रिश्ता जोड़ो थैली कपड़े की, ज़िंदगी साफ-सुथरी की! का स्लोगम पढ़ा और संकल्प लिया.

 

Uploaded Image

वहीं एएनएम स्कूल की छात्राओं ने न सिर्फ पेड़ लगाए, बल्कि प्लास्टिक के नुकसान को लेकर गंभीरता से सुना और सीखा. उन्हें बताया गया कि एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (सिंगल यूज़) से न केवल पर्यावरण बल्कि इंसानी सेहत भी बर्बाद हो रही है.

 

कार्यक्रम में एक छोटी सी रैली भी निकाली गई, जिसमें पोस्टर, नारे और जोश के साथ बच्चों ने भाग लिया. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें छात्राओं ने बताया कि वो कैसा देखना चाहती हैं स्वच्छ और हरित रांची.

 

Uploaded Image

 इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह (डीपीएम),  रंजीता कुमारी (प्राचार्या, एएनएम स्कूल) और वूमनाइट से रोहित, पवन, विवेक मिश्रा (WHP), PDNU से अक्षय कुमार के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp