योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग
गरीब की मेहनत, भूख को दो वक्त की रोटी है योग- हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा- गरीब की मेहनत है योग. भूख को दो वक्त रोटी है योग. किसान को सम्मान है. योग वंचित को अधिकार है योग. स्वस्थ रहने का साधन है योग. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर ने भी राज्यवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल अंसारी और सत्यानंद भोक्ता ने शुभकामनाएं देने में भी कंजूसी कर दी. यह भी पढ़ें - अपनी">https://lagatar.in/ravindra-ganjhu-has-laid-land-mines-for-his-safety/92752/">अपनीसुरक्षा के लिए रविंद्र गंझू ने बिछा रखा है लैंड माइंस, चपेट में आ रहे पुलिस और ग्रामीण
बीजेपी नेताओं ने किया योगाभ्यास
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने आवास में परिवार के साथ योग किया. उन्होंने कहा कि योग सिर्फ शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता, बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर भी व्यक्ति को सशक्त और स्वस्थ बनाता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी योग किया और कहा कि योग को अपनी जीवन शैली में उतारें. उन्होंने इसकी ऊर्जा और सकारात्मकता से लाभान्वित होने का संदेश दिया. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि योग हमारे शरीर को आत्मा से जोड़ता है. जब जीवन की आपाधापी, अवसाद और नकारात्मकता हमें विचलित करती है, तो योग हमें लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की आंतरिक शक्ति प्रदान करता है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी योग किया. उन्होंने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment