Search

कैराली स्कूल में 17 और 18 सितंबर को मनाया जाएगा ओणम महोत्सव : एसएच नाथन

Ranchi: मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएच नाथन ने कैराली स्कूल में आयोजित होनेवाले ओणम महोत्रसव की जानकारी दी. एसएच नाथन ने बताया कि कैराली स्कूल में दो दिवसीय ओणम महोत्सव 17 और 18 सितंबर को मनाया जाएगा. बताया कि 17 सितंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और वरिष्ठ अतिथि कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी होंगे. कहा कि 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जीआरके नायर, साजी नायर, के रमेशन, जीएस पिल्लई, सुकुमारन नायर, प्राचार्य जैकब सीजे और प्रदीप विवि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-samarkand-will-attend-sco-summit/">पीएम

मोदी पहुंचे समरकंद, SCO शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp