Search

ग्रीन धनबाद के नाम पर एक बार फिर लूट का खेल

mithilesh kumar  Dhanbad: शहर में हरियाली के नाम पर एक बार फिर 6 करोड़ रूपये की बर्बादी का खेल शुरू हो चुका है. जिस सड़क के डिवाइडर में मात्र 9 इंच मिट्टी की भराई की गई है, उसमें अशोक, कदम, सोनाजोड़ी, पीपल, सेमल जैसे विशाल वृक्ष के पौधे लगाये जा रहे हैं . इतनी कम मिट्टी में पौधे कैसे बड़े होंगे, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं . नगर निगम में इस बात की चिंता किसी को नहीं है. बस एक ही बात पर जोर है कि जल्द से जल्द 22 हजार 584 पौधों का लक्ष्य पूरा हो जाये.

31 हजार पौधे बर्बादी की चढ़ चुके हैं भेंट

वर्ष 2019 में जल जीवन, हरियाली मिशन के तहत तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने पौध रोपण की शुरुआत की थी. वन विभाग से 50 हजार पौधा लिया गया. बरवाअड्डा चौक से सिटी सेंटर, गोविंदपुर मोड़ से रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़ से केंदुआ, झरिया, सिंदरी, कतरास व जीटी रोड में 31 हजार पौधे लगाये भी गये. एक सप्ताह तक पौधों को इतना पानी दिया गया कि 40 प्रतिशत पौधे सड़ कर नष्ट हो गए. उसके बाद देख - रेख के अभाव में बाकी पौधे नष्ट हो गए.  इसके बाद भी बचे पौधो को निगम के कर्मियों ने फेंक दिया था.

सड़क चौड़ीकरण के नाम 5 हजार से अधिक पेड़ों की चढ़ चुकी है बली

सिटी सेंटर से मेमको मोड़, रणधीर वर्मा चौक से गोविंदपुर, धनसार से झरिया -कतरास मोड़, बैंक मोड़ से पुटकी, कांको मठ से गोल बिल्डिंग सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर लाखों पेडों की बली चढ़ चुकी है. इन सड़कों पर पांच गुना अधिक वृक्ष लगाने का दावा किया गया था. यह दावा आज तक अधूरा है.

तीन वर्ष में एजेंसी को मिलेगी राशि

नगर निगम तीन वर्षों में एजेंसी को राशि का भुगतान करेगा. पहले वर्ष पौधे लगाने व बैरिकेडिंग के लिए 1172 रुपये प्रति पौधा मिलेगा. दूसरे वर्ष 512 रुपये प्रति पौधा व तीसरे वर्ष 452 रुपये प्रति पौधा दिया जाएगा. इसके अलावा जीएसटी भी है. वार्ड 20 से 45 का टेंडर हरेंद्र कुमार सिंह और 46 से 55 का टेंडर मां अंबे कंस्ट्रक्शन को मिला है. वार्ड एक से 19 वार्ड का टेंडर अब तक फाइनल नहीं हुआ है. धनबाद, झरिया, सिंदरी अंचल में पौधारोपण किया जा रहा है. पौधे लगाने के बाद 20 से 25 प्रतिशत तो सूख ही जाते हैं . पहले लगाये गए सारे पौधे नहीं सूखे हैं . नये पौधे लगाने का काम किया जा रहा है. रख- रखाव का काम भी ठीक तरीके से इस बार पूरा होगा- सत्येंद्र कुमार नगर आयुक्त, धनबाद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp