चर्चित JMM नेता हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, TPC कमांडर भीखन गंझू का था करीबी

Latehar : लातेहार पुलिस ने चर्चित झामुमो के तत्कालीन बालुमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर पिपरवार स्थित उसके घर घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्याकांड में नामजद अभियुक्त रंथू गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. कुमार ने बताया कि इससे पहले भी इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रंथू पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी अभियान में मूरपा पुलिस पिकेट प्रभारी, एसआई होसेन डांग के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Leave a Comment