Search

चर्चित JMM नेता हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, TPC कमांडर भीखन गंझू का था करीबी

Latehar :  लातेहार पुलिस ने चर्चित झामुमो के तत्कालीन बालुमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर पिपरवार स्थित उसके घर घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्‍याकांड में नामजद अभियुक्त रंथू गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. कुमार ने बताया कि इससे पहले भी इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रंथू पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. छापेमारी अभियान में मूरपा पुलिस पिकेट प्रभारी, एसआई होसेन डांग के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

TPC कमांडर भीखन गंझू का था करीबी

रंथू गंझू मूल रूप से चतरा जिले के पिपरवार का रहने वाला है. वह टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू का करीबी और खास शूटर भी था. साथ ही झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या में भी रंथू गंझू  शामिल था और नामजद प्राथमिकी अभियुक्‍त था.

25 अप्रैल 2022 को हुई थी दिलशेर खान की हत्या

बीते 25 अप्रैल 2022 अपराधियों ने दिलशेर खान की दिनदहाड़े गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. दिलशेर खान रेलवे साइडिंग का मैनेजमेंट देखते थे. उग्रवादियों ने रंगदारी और लेवी वसूलने के लिए और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp