Dhanbad: निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिताडंगाल में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा 10 वर्षीय विक्षिप्त बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार्तिक बावरी नामक व्यक्ति ने बिस्कुट का लालच दिखाकर 10 वर्षीय एक नाबालिग विक्षिप्त बच्ची को पास के जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें- UPSET 2021: UPSET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, जान लें जरूरी बातें
बिस्कुट का लालच दिया
बताया जाता है कि नाबालिग बच्ची लोगों के घर जाकर बिस्कुट मांग कर अपना पेट भरती थी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया. यह देखकर लोग आक्रोशित हो गये और उसकी पिटाई कर दी. मौके का फायदा उठाकर वह भागकर अपने घर जाकर छुप गया.
इसे भी पढ़ें- लपंगा सीसीएल खदान के कुएं में मिला युवती का शव, खुदकुशी की आशंका
देखें वीडियो-
आरोपी की पिटाई की
लेकिन लोग आरोपी के घर जमा हो गये. जल्द ही इसकी जनकारी चिरकुंडा पुलिस को मिल गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ आरोपी के घर पहुंची. तब आरोपी को घर से बाहर निकाला. इसके बाद भी गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की फिर पिटाई की. पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के मुग्मा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने में बुजुर्ग की मौत
https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/
https://english.lagatar.in/meeting-for-celebrating-sarhul-festival-and-strengthening-the-organization/45150/
https://english.lagatar.in/rpf-launches-awareness-campaign-case-of-throwing-stones-on-trains/45177/