Search

चाकू मार कर छिनतई मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार

जामताड़ा : छठ पूजा के दौरान चाकू चलाकर दो युवकों को घायल करने के मामले में चित्तरंजन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम विशाल सिंह है. वह चित्तरंजन के स्ट्रीट नंबर 63 क्वार्टर नम्बर 27/4ए निवासी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक विशाल सिंह ने और भी अपने दो साथियों के साथ मिलकर मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई निवासी अंकित कुमार यादव और रामनगर निवासी विशाल कुमार दास पर चाकू चलाया था. चाकू दोनों युवकों के पेट में लगा, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हैं. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. घटना में शामिल शुभम पांडे रुपनारायणपुर के अरविंद नगर और आयुष भगत चित्तरंजन के स्ट्रीट 33 ए, एरिया 8 का निवासी है. दोनों फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. यह भी पढ़ें :  छठ">https://lagatar.in/electricity-cut-for-8-to-10-hours-in-chhath-puja/">छठ

पूजा में 8 से 10 घंटे काटी गई बिजली [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp