Latehar : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के छिपादोहार क्षेत्र से हिरण का कच्चा व पका मांस के साथ एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. जबकि चार अन्य भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेन्ना को हिरण का शिकार करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पर वनपाल नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में छिपादोहर के भट्ठी मुहल्ला में हिरण के पके मांस के साथ रंजन सिंह (19) को गिरफ्तार किया गया. जबकि चार लोग मौके से फरार हो गये. रंजन सिंह के घर से दो किलोग्राम कच्चा मांस व कुल्हाड़ी बरामद किया गया. रंजन की निशानदेही पर अन्य आरोपियों के घरों में छापामारी की गयी. लेकिन वे फरार हो गये. फरार होने वालों में रितेश सिंह, रुपनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह व मन्नू सिंह का नाम शामिल है. सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं.
इसे भी पढ़ें : 44 करोड़ की लोध ग्रामीण जलापूर्ति योजना 5 साल बाद भी अधूरी, कई गांवों के लोग चुआंडी पर आश्रित