Ranchi : CSR की राशि से कुछ बैंकों ने पुलिसकर्मियों को खाना खिलाने, स्कूल में जूट का बैग बांटने का दावा किया है. किसी ने ओल्ड एज होम में शॉल बांटने तो किसी ने LED TV लगाने का दावा किया है. कुछ बैंकों ने तो अपने CSR का 100% खाना बांटने और Plantation पर खर्च दिखाया है. CSR का पैसा इस तरह के अनेकों काम पर खर्च करने का दावा किया गया है. बैंकों द्वारा राज्य सरकार को सौपे गये CSR के खर्च के ब्योरे में इसका उल्लेख किया गया है.
CSR के पैसों से खाना बांटने का उल्लेख दो बैंकों ने अपने ब्योरे में किया है. इसमें करूर व्यास बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का नाम शामिल है. पंजाब नेशनल बैंक 1300 करोड़ के घोटाले के लिए चर्चित रहा है. बैंक ने जालसाजी कर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को हीरे के व्यापार के लिए कर्ज दिया था. दोनों कर्ज की रकम के साथ विदेश भाग गये.
पंजाब नेशनल बैंक ने सरकार को दिये गये CSR के खर्च में अन्य कार्यों के साथ ही ट्राफिक पुलिस को खाना खिलाने का भी दावा किया है. बैंक ने पुलिसकर्मियों को खाना खिलाने पर दो हजार रुपये और किसी गोद लिये गये गांव के लोगों को खाना खिलाने पर छह हजार रुपये खर्च करने का दावा किया है.
करूर व्यास बैंक ने तीन वित्तीय वर्ष के दौरान CSR पर सिर्फ 10 हजार रुपये खर्च किया है. बैंक द्वारा दिये गये ब्योरे के अनुसार यह खर्च वित्तीय वर्ष 2022-23 में रातू रोड में खाना बांटने पर खर्च किया गया है. इस तरह इस बैंक ने अपने CSR का 100% सिर्फ रांतू रोड में खाना बांटने पर खर्च कर दिया.
बैंकों द्वारा CSR पर खर्च किये गये ब्योरे का उदाहरण
- - करूर व्यास बैंक ने रातू रोड में 10 हजार रुपये का खाना बांटा.
- - बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आदिवासी दिवस के आयोजन पर 1.75 लाख खर्च किया.
- - बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चेशायर होम, कोकर मे 24 हजार का कंबल बांटा.
- - बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 2024 में चुनाव के दौरान जमशेदपुर में Wheel Chair दिया.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने रांची में ट्रैफिक पुलिस के दो हजार रुपये का खाना खिलाया.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने गोद लिये गये गांव में छह हजार रुपये का खाना खिलाया.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने रांची जिले के गोद लिये गये गांव में 22 हजार का जूट बैग बांटा.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने रांची के वृद्धाश्रम में तीन हजार रुपये का शॉल बांटा.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने वृद्धाश्रम में 43 हजार का LED TV लगाया.
- - पंजाब नेशनल बैंक ने CISF के जिम में 79 हजार का उपकरण लगाया.
- - यूको बैंक ने सिविल कोर्ट धनबाद में छह हजार रुपये का Wheel Chair दिया.
- - यूको बैंक ने प्रभात तारा स्कूल में 19 हजार की लागत पर 14 Ceiling Fan लगाया.
- - पंजाब एंड सिंध बैंक ने The Graduate School and College Of Women में 31 हजार का वाटर कूलर दिया.
- - पंजाब एंड सिंध बैंक ने बोकारो में 25 हज़ार की लगी पर आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया.
- - पंजाब एंड सिंध बैंक ने गिरिडीह के होली क्रॉस अस्पताल में 2.83 लाख का उपकरण दिया.
- - यस बैंक मे Plantation पर 24.48 लाख रुपये खर्च किया.
- - आइसीआइसीआई बैंक ने देवघर के स्कूल मे 35.14 लाख खर्च कर शौचालय बनवाया.
वन विभाग द्वारा किया गया Plantation हमेशा अखबार की सुर्खियों में रहा है. इसके अलग-अलग कारण रहे हैं. अब तो बैंक भी CSR के रूप में Plantation का दावा कर रहे हैं. YES BANK ने राज्य सरकार को CSR पर किये गये खर्च के ब्योरे में Plantation का उल्लेख किया है. इस बैंक ने CSR पर कुल 24.48 लाख रुपये का खर्च दिखाया है. बैंक ने यह पूरी रकम Plantation पर खर्च करने का दावा किया है.
बैंक ने सरकार को दिये गये अपने ब्योरे में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हजारीबाग और रामगढ़ जिले में Plantation पर 16.32 लाख रुपये खर्च का दावा किया है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-20 में चतरा और हजारीबाग जिले में Plantation पर 8.16 लाख रुपये का खर्च दिखाया है.


Leave a Comment