Search

डिवाइडर से टकराने से एक बाइकसवार की मौत, एक घायल

Dhanbad: पुटकी थाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल के पास शनिवार को बाइकसवार दो युवक डिवाइडर से टकरा गए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जल्द ही अस्पताल ले जाया गया. इसमें एक युवक समीर रजा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक राजा का इलाज चल रहा है. देखें वीडियो-  

 अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे थे

बताया जाता है कि दोनों बाइक से मैयत में भाग लेने जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. दोनों युवक पुटकी स्थित मस्जिद पट्टी के रहने वाले बताए जाते हैं. लोगों का कहना है कि मस्जिद पट्टी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए दोनों युवक जा रहे थे. वहां वे मिट्टी देने के लिए जा रहे थे. इसे भी पढ़ें-   CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CG

व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

माहौल गमगीन

घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. एक की मौत के बाद इलाके में पहले से ही माहौल गमगीन था. वहीं अब एक और युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. इसे भी पढ़ें- उपायुक्त">https://lagatar.in/the-deputy-commissioner-handed-over-a-check-of-15-lakhs-to-the-dependents-of-the-deceased/40107/">उपायुक्त

ने मृतक के आश्रितों को 15-15 लाख का चेक सौंपा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp