कोलगरमा की है घटना
Koderma: संपत्ति के विवाद में सोमवार को दो चचेरे भाईयों के बीच झगड़े में एक भाई घायल हो गया. मामला कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलगरमा की है. बताया जाता है कि कोलगरमा निवासी संदीप कुमार साव ने अपने चचेरे भाई राजकुमार साव को दोपहर करीब 11:45 बजे चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- केवल तेल की कमाई को जान लें तो समझ जायेंगे मोदी सरकार कैसे लूट रही मिडिल क्लास को !
घटना के बाद जल्द ही घायल राजकुमार को स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद संदीप और राजकुमार की दादी बुलकी देवी ने बताया कि मेरे दोनों बेटों के बीच वर्षों से संपत्ति को लेकर विवाद चला रहा है. इस झगड़े से दोनों परिवार परेशान है. आज राजकुमार बरसोतियाबर में था, जहां पीछे से संजीव आया और झगड़ा करने लगा. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता गया और बात यहां तक पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात