Ranchi : एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. झारखंड पुलिस ने पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस के साथ उसकी पत्नी शीला मरांडी को भी गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें-
घर">https://lagatar.in/thieves-blew-property-worth-lakhs-from-home/">घर से चोरों ने उड़ायी लाखों की संपत्ति
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है प्रशांत बोस
प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा पिता ज्योतिन्द्र नाथ सन्याल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के यादवपुर गांव का रहने वाला है. झारखंड सरकार ने प्रशांत बोस के ऊपर एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है. प्रशांत बोस झारखंड-बिहार में माओवादियों का सुप्रीम कमांडर है. इसे भी पढ़ें-
साल">https://lagatar.in/marriage-in-the-last-two-months-of-the-year/">साल के अंतिम दो माह में विवाह की धूम
बिहार को छोड़ कई राज्यों का इनामी है प्रशांत बोस
प्रशांत बोस पर बिहार को छोड़ सभी राज्यों में उन पर इनाम घोषित है. तीन साल पहले 80 साल के प्रशांत बोस को हार्ट अटैक हुआ था. चलने-फिरने में बिल्कुल असमर्थ. इसके बाद झारखंड के पश्चिम सिंहभूम एवं आडिशा में फैले सारंडा जंगल के `आजाद क्षेत्र` में उन्हें ले जाया गया ताकि सुरक्षित रखा जा सके. पारसनाथ से सारंडा तक प्रशांत बोस को माओवादी कैडर कई नाम से जानते हैं. संगठन में उन्हें किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा का नाम मिला है. उसी तरह मिसिर बेसरा का नामकरण सुर्निमल उर्फ भास्कर किया गया है. भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो में प्रशांत बोस एवं मिहिर बेसरा को जगह दी गयी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment