Search

एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी रिम्स में भर्ती, आया था मिर्गी का दौरा

Ranchi : भाकपा माओवादियों के शीर्ष पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किसन दा की पत्नी 61 वर्षीय शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को Convulsion(मिर्गी का दौरा) आने के बाद रिम्स में भर्ती किया गया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शीला को मिर्गी का दौरा सरायकेला में आया था. वहां के डॉक्टर की देखरेख में उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा A-3 में उनका इलाज किया जा रहा है. उनका इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक कर रहे हैं. वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड में शीला हांसदा के एडमिट होते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. https://www.youtube.com/watch?v=DuCbCC3JZF4

इसे भी पढ़ें - 18">https://lagatar.in/future-of-kantatoli-flyover-will-be-decided-on-november-18/">18

नवंबर को तय होगा कांटाटोली फ्लाईओवर का भविष्य, जुडको गुरूवार को खोलेगा टेंडर

सीटी स्कैन-रूटीन जांच के लिए लिया गया सैंपल

जानकारी के मुताबिक, शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को पहले से शुगर और थायराइड की समस्या थी. रिम्स में एडमिट होने के बाद उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गयी है. बीपी सामान्य पाया गया है. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने सीटी स्कैन और अन्य रूटीन जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया है. चिकित्सक शीला की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे की इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. [caption id="attachment_186521" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/sheela.jpg"

alt="एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी रिम्स में भर्ती, आया था मिर्गी का दौरा" width="600" height="400" /> प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी के एडमिट किये जाने के बाद डॉक्टर की पर्ची[/caption]

कौन हैं शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा

शीला मरांडी एक करोड़ की इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी हैं. प्रशांत बोस माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव भी हैं. वही पत्नी शीला मरांडी माओवादियों की शीर्ष सेंट्रल कमेटी की सदस्य हैं. वह नारी मुक्ति संघ की भी प्रमुख है. वहीं रिम्स के पीआरओ डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा A-3 में शीला हांसदा का इलाज किया जा रहा है. उनका इलाज RIMS के मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर बिन्दे कुमार की टीम कर रही है. इसे भी पढ़ें –चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp