ने 10 लाख के इनामी नक्सली से की पूछताछ, मिली कई अहम जानकारी इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/amit-shah-will-see-prithviraj-on-june-1-special-screening-will-be-held-in-delhi-before-release/">1
जून को अमित शाह देखेंगे ‘पृथ्वीराज’, रिलीज से पहले दिल्ली में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
इससे पहले भी मिर्गी का दौरा आने के बाद रिम्स में हुई थी भर्ती
गौरतलब है कि शीर्ष पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किसन दा की पत्नी 62 वर्षीय शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को मिर्गी का दौरा (Convulsion) आने के बाद 11 नवंबर 2021 को भी रिम्स में भर्ती किया गया था. शीला को मिर्गी का दौरा सरायकेला में आया था. वही रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरूआ ने बताया कि शीला हांसदा को रिम्स में भर्ती किया गया है. उनका इलाज मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शीला डायबिटीज और हाइपरटेंशन की समस्या से भी पीड़ित है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/nephew-alishahs-confession-before-ed-dawood-ibrahim-sends-10-lakhs-to-the-family-every-month/">ईडीके समक्ष भांजे अलीशाह का कबूलनामा, दाऊद इब्राहिम हर माह परिवार को भेजता है 10 लाख
12 नवंबर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि 12 नवंबर को पुलिस ने प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार किया था. किशन दा के खिलाफ झारखंड में 70 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं. किशन दा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का सचिव है और दा बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम सहित अन्य राज्यों में भी काफी समय से सक्रिय था. किशन दा के खिलाफ बंगाल और अन्य राज्यों में भी मुक़दमे दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें - मशहूर">https://lagatar.in/famous-poet-munavwar-ranas-health-deteriorated-doctors-told-the-situation-was-serious-preparation-for-operation/">मशहूरशायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने बतायी स्थिति गंभीर, ऑपरेशन की तैयारी

Leave a Comment