Search

एक करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी शीला मरांडी रिम्स से डिस्चार्ज, भारी सुरक्षा के बीच जेल शिफ्ट

Ranchi: एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. गौरतलब है कि 24 मई की शाम उन्हें हिमोग्लोबिन की कमी और अन्य समस्याओं को देखते हुए भर्ती किया गया था. उनका इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में चल रहा था. मेडिसिन विभाग के आईसीयू में शीला भर्ती थी. देखें वीडियो... इसे पढ़ें-9">https://lagatar.in/fierce-fight-in-co-office-for-mutation-of-9-decimal-land-watch-video/">9

डिसमिल जमीन के म्यूटेशन के लिए CO कार्यालय में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो
[caption id="attachment_320937" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/2-35.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> शीला मरांडी को जेल ले जाती पुलिस[/caption]

जेल ले जाने के दौरान थी चाक-चौबंद व्यवस्था

शीला मरांडी को डिस्चार्ज मिलने की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में उन्हें बिरसा मुंडा सेट्रल जेल, होटवार शिफ्ट किया गया. एंबुलेंस को स्कॉट कर शीला को वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया. मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज और शीला मरांडी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सीबी शर्मा ने बताया कि मरीज डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कमजोरी की शिकायत लेकर आई थी. रिम्स में सभी तरह की जांच के बाद जो जो बीमारी दिखी उसके अनुकूल इलाज किया गया. मेडिसिन के अलावा भी हृदय, नेफ्रोलॉजी आदि विभागों के चिकित्सकों को दिखाया गया. ईसीजी समेत बाकी सारे रिपोर्ट रविवार को नॉर्मल आए थे. जिसके बाद सोमवार को उन्हें जरूरी दवाएं आदि लिखकर छुट्टी दे दी गई. इसे पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary30th-may-girls-in-upsc-basant-soren-sought-time-from-eci-mahua-maji-is-candidate-jmm/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 मई।।UPSC में लड़कियों का परचम। बसंत सोरेन ने ECI से मांगा वक्त। महुआ माजी हैं JMM की रास प्रत्याशी। रांची में जमीन कारोबारी की हत्या। राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp