Search

NW जीईएल चर्च में एक दिवसीय बाइबल क्लास का हुआ समापन

Ranchi : हेडक्वार्टर मंडली युवा संघ के तत्वाधान में रविवार को एनडब्ल्यु जीईएल चर्च में एक दिवसीय बाइबल क्लास का आयोजन किया गया. जिसका मूल उद्देश्य सफलता का रहस्य था. इसमें आर्च बिशप राइट रेव्ह राजीव सतिश टोप्पो रेव्ह यीशु नासरी मिंज, रेव्ह फिलोमोन तिग्गा, रेव्ह पईकस खेस शामिल हुए. दीप प्रज्लिच कर कार्यक्रम शुरू की गई. सबसे पहले परमेश्वर की अराधना की गई. तीन खंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ. विश्वासियों को बताया गया कि सफलता परमेश्वर में छिपा है. यही उनकी संगति में आयेंगे तो ही सफलता मिलेगी. रेव्ह अनुज टोप्पो ने दूसरा खंड में प्रवचन दिया और कहा कि परमेश्वर ने हमें अपनी महिमा के लिए चुना है. परमेश्वर की सेवा का मतलब कुछ पाना नहीं होता है,बल्कि पूरा जीवन ईश्वर को समर्पित करना होता है. तीसरे खंड में पईकस खेस ने विश्वसियों को पिता के बारे में बताया. मौके पर सुनैना एक्का, अर्चना मिंज, उपासना टोपनो, प्रवीण कुजूर, निशांत मिंज, श्रेया तिर्की, उमंग मिंज समेत सैकडों विश्वासी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-electricity-shortage-in-extreme-heat-people-troubled-department-helpless/">गोड्डा

: भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत, लोग परेशान, विभाग लाचार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp