Search

JSACS कार्यालय में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण, कर्मियों ने किया योगाभ्यास

Ranchi:झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजन निदेशक डॉ भुनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुष निदेशालय की ओर से एक दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य निदेशालय के कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया. राज्य योगा केंद्र पूर्वी जेल रोड, रांची की योगा प्रशिक्षक डॉ अर्चना कुमारी एवं राज्य योग केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ने योग शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य निदेशालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को योग के विभिन्न आसनों की प्रशिक्षण दी. [caption id="attachment_188528" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/Lagatar.in_.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> स्वास्थ्य निदेशालय के कर्मी योगाभ्यास करते हुए[/caption]

नियमित योग करने से बनी रहती है एकाग्रता

परियोजना निदेशक ने कहा कि योगा करने से व्यक्ति स्वस्थ एवं मानसिक तनाव से दूर रहता है.नियमित रूप से योगा अभ्यास करने से मन के साथ-साथ शरीर स्वस्थ रहता है और अपने काम में एकाग्रता बनी रहती है.

शिविर में इनकी रही मौजूदगी

शिविर के माध्यम से म्यूजिक बेस्ट एडवांस योगा प्रशिक्षण शिविर का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया इसमें योगा प्रशिक्षक नीलम, राजवीर, दीपक लाकड़ा, फुलेंद्र, इंदु कुमारी, राखी, कुणाल राय, सोनालिका दास, प्रेम एवं पूजा ने संगीत के दोनों पर योगा अभ्यास की प्रस्तुति दी. योग शिविर के दौरान स्वास्थ्य निदेशालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- आजादी">https://lagatar.in/amrit-mahotsav-of-independence-check-up-camp-at-sadar-hospital-for-people-who-have-been-disabled-by-leprosy-till-november-27/">आजादी

का अमृत महोत्सव : 27 नवंबर तक कुष्ठ रोग से विकलांग हुए लोगों के लिए सदर अस्पताल में जांच शिविर 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp