Search

धनबाद रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर एक की मौत, शव के ऊपर से गुजर गयी तीन ट्रेन

Dhanbad : पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन में 17 मार्च की रात हावड़ा–नयी दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की  चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना रेलवे कर्मियों व स्टेशन मैनेजर ने राजकीय रेल पुलिस तथा आरपीएफ को तत्काल दी. लेकिन राजकीय रेल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसकी वजह से हावड़ा–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर शव को रौंद कर गयी. कुछ देर बाद उसी प्लेटफार्म पर सियालदह नयी दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस का आगमन हुआ. लेकिन शव को नहीं हटाया गया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-accused-of-more-than-two-cases-criminal-suresh-saw-arrested/">कोडरमा

:  दो से ज्यादा मामले का आरोपी अपराधकर्मी सुरेश साव गिरफ्तार जिसकी वजह से सियालदह राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर निर्धारित स्थान से कुछ पीछे रुकी रही. बाद में मामले में तूल पकड़ता देख आरपीएफ के जवानों ने सफाई कर्मियों की मदद से शव को पटरी से हटाकर किनारे कराया.लेकिन राजकीय रेल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके तुरंत बाद आसनसोल–भावनगर एक्सप्रेस आई और उसी टैक पर गुजर गयी. हालांकि आरपीएफ ने शव को ट्रैक से किनारे कर दिया था ताकि राजकीय रेल पुलिस आकर शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई करें. इस बीच हो–हल्ला बढ़ता देख राजकीय रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर 40 मिनट की देरी से मौके पर पहुंचे. जहां वह आगे की कार्रवाई में जुट गए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp