Jamtara : हाइटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सुबह नाला प्रखंड के मालडीह गांव में यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार सब्यसाची चंगदार सुबह घर से शौच के लिए निकला था. तभी वह बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने नाला प्रखंड कार्यालय के सामने दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग पर शव को रख कर जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें –केंद्र के खिलाफ कांग्रेस, JMM का महाधरना, कहा- राम का नाम लेकर सत्ता में आये और अब अंबानी-अडानी के लिए कर रहे काम
दोषी बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
आक्रोशित लोग दोषी बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वही जानकारी मिलने पर नाला पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जामताड़ा शहर में बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
[wpse_comments_template]