Search

धनबाद में कोरोना से एक की मौत, 21 संक्रमित मिले, 35 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

Dhanbad : सरकारी आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी को धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण से एक की मौत हुई. जिले में कोरोना संक्रमितों से मौत की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 28 जनवरी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 10 की मौत हुई.4007 व्यक्तियों की जांच की गयी. जिसमें 21 कोरोना से संक्रमित मिले है. वही कोरोना वायरस का उपचार कराकर 35 व्यक्ति स्वस्थ हुए. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है. साथ ही कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय">https://lagatar.in/demand-for-improvement-in-survey-map-of-national-highway-343-bypass-minister-said-i-will-meet-the-chief-minister-and-apprise-him-of-the-problem/">राष्ट्रीय

राज मार्ग 343 बाईपास के सर्वे नक्शे में सुधार की मांग, मंत्री ने कहा- मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराऊंगा

 153 एक्टिव केस

35 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने और 21 पॉजिटिव मिलने के बाद जिला में कोरोना का एक्टिव केस 153 हो गया है. इसमें कुछ लोग डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले संक्रमित लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर उनके घर में आइसोलेट किया गया है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-preparation-for-cleanliness-survey-2022-toilets-will-be-renovated/">आदित्यपुर

: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी, शौचालयों को किया जाएगा रिनोवेट

हर घर दस्तक के तहत 39 को वैक्सीन

जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका देने के लिए केयर इंडिया द्वारा कैंप लगाकर चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान के तहत आज 39 लोगों को वैक्सीन दी गयी.इसकी जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट डाटा एनालिसिस बबलू कुमार ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत डेटा इंट्री ऑपरेटर अमन कुमार, सुशील गिरी, शुभम कुमार, व एएनएम सुरभी सौरभ, श्रेया रजक, श्रेया कुमारी के साथ हटिया सब्जी मंडी, हीरापुर मार्केट, रांगाटांड, पुराना बाजार, बस स्टैंड में अभियान चलाकर 39 लोगों को टीके दिये गये. वहीं अभियान के तहत टीम ने 250 से अधिक लोगों को टीके दिये हैं.इस अभियान में वैसे सब्जी, फल, खुदरा सामान के विक्रेता व दुकानदार, जो प्रतिदिन रोजगार कर अपना गुजर-बसर करते हैं और टीकाकरण केन्द्र तक नहीं पहुंच सकते हैं उनका टीकाकरण किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp