जीआरपी थाने में किया हंगामा
Jamtara: लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. इसके तहत मास्क पहनना अनिवार्य है. इसमें आमलोग समेत किन्नर भी शामिल हैं. इसी क्रम में शनिवार को चेकिंग के दौरान एक किन्नर का रेल स्कॉट पार्टी के साथ उलझने का मामला सामने आया. बताया जाता है कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में एक किन्नर ने ड्यूटी कर रहे रेल स्कॉट पार्टी के साथ पहले बदसलूकी की. जब उसे आरपीएफ टीम पकड़कर जामताड़ा जीआरपी थाना लाई तो थाने में ही किन्नर ने एक वीडियो बनाकर आरपीएफ के जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया. फिलहाल किन्नर को मेडिकल जांच के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया है. उसके बाद उसे मधुपुर जीआरपी को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम
मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा
बिना मास्क के थी किन्नर
इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी समीम खान ने बताया कि आसनसोल से मधुपुर जाने के क्रम में टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में एक किन्नर बिना मास्क के यात्रा करते हुए यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी. इस पर स्कॉट पार्टी ने मास्क के बारे में पूछा तो किन्नर ने जवानों के साथ बदसलूकी की. उसके बाद किन्नर को जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट पर उतार कर लाया गया तो पोस्ट के अंदर ही उसने अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर ने कहा कि किन्नर को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrest-9-criminals-every-day-1275-criminals-went-to-jail-in-the-last-143-days-know-in-which-case-how-many-arrests-have-been-made/77141/">रांची
पुलिस हर दिन 9 अपराधियों को कर रही गिरफ्तार,पिछले 143 दिनों में 1275 अपराधी गये जेल, जानें किस मामले में कितनी हुई गिरफ्तारी
[wpse_comments_template]