Latehar: बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बारियातु थाना के बालुभांग पंचायत स्थित बघमरी टोला निवासी महेंद्र गंझू, पिता स्व. गुजर गंझू के घर छापामारी कर एक किलोग्राम अफीम व पोस्तदाना जब्त कर महेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बारियातु थाना परिसर मे बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बालुभांग पंचायत अंतर्गत बघमरी टोला निवासी महेंद्र के घर में अफीम व पोस्तदाना जमाकर रखा गया है. त्वरित कार्रवाई किया जाए तो उसके घर से बरामद हो सकता है.
सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया. जहां महेंद्र गंझू के घर से 1.090 किलोग्राम अफीम जैसा पदार्थ तथा 3.300 किलोग्राम पोस्तादाना जिसका बाजार मे अनुमानित मुल्य पांच लाख बीस हजार रुपये के करीब आंकी गई है. साथ ही मकान मालिक महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्ता महेन्द्र के द्वारा अफीम के इस अवैध व्यापार में मो जाहिद उर्फ गुड्डु खान, पिता सुलेमान, ग्राम शिबला, थाना बारियातु, जिला लातेहार को भी शामिल होने की सबंध में बताया गया.
इस संबंध में बारियातु थाना कांड कांड संख्या-63/24 धारा 17(सी)/18(बी)/22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच की जा रही. अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध लातेहार पुलिस के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी की जारी रहेगी. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ बिनोद रवानी, थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, पुअनि. रितेश तिग्गा, सआनि सुरेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन
Leave a Reply