Search

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Giridih: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोबरीडीह में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइकसवार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गई. इसमें बाइकसवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कर्णपुरा निवासी मो शादाब उर्फ सोनू के रूप में हुई है. घायल युवक हेमलता दास उर्फ छोटन भी कर्णपुरा का ही निवासी है.

शादाब की मौत

बताया जाता है कि दोनों बजाज एवेंजर बाइक से पारडीह से छोटकी खरगडीहा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस घटना में शादाब की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ग्रामीणों के सहयोग से घायल हेमलता दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागा

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. ट्रैक्टर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी कसी मियां का बताया जा रहा है. बेंगाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp