Jamshedpur : सरायकेला के गजिया बराज से पिकनिक मना कर लौट रहे बाराद्वारी देवनगर के युवकों की शुक्रवार की शाम टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना गजिया बराज के पास हुई है. इससे उसमें सवार एक युवक गौरव गोप की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. मृतक और दो घायलों को टीएमएच लाया गया है. तीन अन्य युवकों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य सात युवक बाल-बाल बच गए. उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. सभी युवक बाराद्वारी के देवनगर से 12 युवक एक यात्री टेम्पो से सरायकेला गंजिया ब्रिज पिकनिक मनाने गए थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/seraikela-khasawan-population-10-65-lakh-three-recognized-colleges-and-63-liquor-shops/">सरायकेला-खरसावां
: आबादी 10.65 लाख, मान्यता प्राप्त कॉलेज तीन और शराब की दुकानें 63 युवकों ने बताया कि आरआईटी थाना के पास गड्ढा था. वहां पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिकनिक गए युवकों ने ही उन्हें टेम्पो से टीएमएच और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन और बस्ती के लोग टीएमएच और एमजीएम अस्पताल पहुंचे. टीएमएच में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. [wpse_comments_template]
गजिया बराज के पास बाराद्वारी के युवकों की टेम्पो पलटने से एक की मौत, पांच घायल

Leave a Comment