Search

टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर बामनी के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल

Patamda (Mithilesh Tiwari): पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी के पास बुधवार को टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर दो बाइक और एक मैजिक को तेज गति से आ रही ट्रेलर ने ठोकर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्‍य घायल हो गए. पहले मैजिक को ठोकर मारते हुए दोनों बाइक को चपेट में लेते हुए ट्रेलर सड़क किनारे घर में जाकर घुस गई. ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बानतोड़िया निवासी 18 वर्षीय रवि हांसदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पुरगल मांझी, सोमाय हांसदा, सकुंतला प्रमाणिक, तारामनी महतो व एक अन्य घायल हो गए. घटना में श्रावण सोरेन का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-husband-absconded-after-marrying-second-in-bagbera/">जमशेदपुर:

बागबेड़ा में दूसरी शादी कर फरार हो गया पति

पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्‍पताल भिजवाया

[caption id="attachment_385122" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/10aug7a.jpg"

alt="" width="600" height="294" /> घायलों को अस्‍पताल भेजती पुलिस.[/caption] घटना की सूचना पाकर पटमदा सर्कल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो और थाना प्रभारी अशोक राम ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायलों को एमजीएम इलाज हेतु भिजवाया. शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. घटना में घायल बाइक सवार पुरगल मांझी ने बताया की हमलोग दो बाइक में चार युवक बानतोड़िया गांव से पटमदा पहुंचकर टाटा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बामनी लाइन होटल के आगे तेज गति से उसी दिशा से आ रही एक ट्रेलर ने पहले सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर पहले मैजिक को मारा फिर हम बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी. जिससे एक युवक रवि हांसदा को रौंदते हुए दूर स्थित एक घर में जाकर टकराई. [caption id="attachment_385123" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/10aug7b.jpg"

alt="" width="600" height="237" /> इसी गड्ढे की वजह से हुई दुर्घटना.[/caption] [caption id="attachment_385124" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/10aug7c.jpg"

alt="" width="600" height="255" /> घर में घुसा टेलर और एकत्रित लोग.[/caption]

इन्‍होंने किया सहयोग

घटना की सूचना भाजपा कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो द्वारा दी गई. जिसके बाद भाजपा नेता मुचिराम बाउरी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में प्रशासन को सहयोग किया. वहीं झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, चंद्र शेखर टुडू ने घायलों को बेहतर इलाज करवाने के लिये अस्पताल से बात की. भाजपा नेता मुचिराम बाउरी ने कहा कि टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों का परिचालन काफी तेज गति में होने के कारण दुर्घटना बढ़ रही है. प्रशासन को वाहनों के गति नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें:BREAKING">https://lagatar.in/breaking-nitish-kumar-takes-oath-as-cm-tejashwi-yadav-becomes-deputy-chief-minister/">BREAKING

: नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp