मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा
alt="" width="1280" height="576" /> Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी साइड में लगे स्कैनर के पास एक रेलयात्री का मोबाइल को चार्जिंग प्वाइंट से चोरी कर भागते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ ने दौड़ाकर पकड़ा. मोबाइल के मालिक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वनांचल एक्स्प्रेस से आज करीब 04:30 बजे धनबाद पहुंचा तथा उत्तरी साइड लगेज स्कैनर के पास मोबाइल को चार्ज में लगाकर नीचे बैठ गया. चार्ज करते हुए मेरी आंख लग गई कि तभी समय करीब 07:00 बजे एक व्यक्ति मेरा मोबाइल लेकर भाग गया. जिसे आरपीएफ के दो सिपाही ने दौड़कर पकड़ा. पकड़ाए व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम प्रकाश सिंह बताया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/in-hazaribagh-the-talks-between-the-youth-and-the-administration-on-hunger-strike-failed-officials-returned-empty-handed/">हजारीबाग
में रामनवमी को लेकर अनशन पर बैठे युवकों और प्रशासन की वार्ता विफल, बैरंग लौटे पदाधिकारी [wpse_comments_template]