Search

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल, आरपीएफ ने मोबाइल चोर को पकड़ा

Topchanchi (Dhanbad) : शनिवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो-तोपचांची मार्ग स्थित बढ़ई कुल्ही के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण की भीड़ जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक तोपचांची से गोमो की ओर जा रहा था. मृतक युवक की शिनाख्त संतोष ठाकुर पिता ब्रह्मदेव ठाकुर टुपकाडीह क्षेत्र का रहने वाले के रूप में हुई. वहीं जख्मी युवक का नाम शंकर साव है. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के 108 एंबुलेंस के सहारे धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया. तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-18-at-10.12.20-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="576" /> Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन के उत्तरी साइड में लगे स्कैनर के पास एक रेलयात्री का मोबाइल को चार्जिंग प्वाइंट से चोरी कर भागते हुए एक व्यक्ति को आरपीएफ ने दौड़ाकर पकड़ा. मोबाइल के मालिक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वनांचल एक्स्प्रेस से आज करीब 04:30 बजे धनबाद पहुंचा तथा उत्तरी साइड लगेज स्कैनर के पास मोबाइल को चार्ज में लगाकर नीचे बैठ गया. चार्ज करते हुए मेरी आंख लग गई कि तभी समय करीब 07:00 बजे एक व्यक्ति मेरा मोबाइल लेकर भाग गया. जिसे आरपीएफ के दो सिपाही ने दौड़कर पकड़ा. पकड़ाए व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम प्रकाश सिंह बताया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/in-hazaribagh-the-talks-between-the-youth-and-the-administration-on-hunger-strike-failed-officials-returned-empty-handed/">हजारीबाग

में रामनवमी को लेकर अनशन पर बैठे युवकों और प्रशासन की वार्ता विफल, बैरंग लौटे पदाधिकारी 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp