Search

खूंटी में वज्रपात से एक की मौत, तीन घायल

सेमरटोली गांव की है घटना

Khunti: पिछले दिनों यास तूफान ने जो तबाही मचायी उसका परिणाम अब सामने आ रहा है. सुदूर इलाकों से धीरे-धीरे सूचनाएं मिलने लगी हैं. बताया जाता है कि अड़की प्रखंड के बारूडीह गांव का लक्ष्मण मुंडा का खपरैल मकान ध्वस्त हो गया था. वहीं रविवार देर शाम फिर से आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी हुआ. इसमें खूंटी रांची मार्ग पर बीजेपी कार्यालय के पास एक बड़े पेड़ की डाल गिर गयी. इससे घंटो सड़क जाम रहा.

इसे भी पढ़ें-   बिहारः">https://lagatar.in/bihar-government-will-give-1500-rupees-to-orphans-every-month-cm-tweeted/77929/">बिहारः

अनाथ बच्चों को हर माह सरकार देगी 1500 रुपये, सीएम ने किया ट्वीट     

ठनका से घर क्षतिग्रस्त

वहीं तमाड़ प्रखंड के बुड़गादीरी गांव में विशालकाय इमली का पेड़ गिरने से भोला मुंडा, अर्जुन मुंडा और बाली मुंडा का घर चपेट में आ गया. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. यह हादसा दिन में होने से घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गये. इस दौरान बिजली के पोल और तार भी टूट कर गिरे. इससे बिजली बाधित हो गई.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/sadar-hospital-of-ranchi-gets-target-certification-without-any-condition/77644/">रांची

के सदर हॉस्पिटल को बिना किसी शर्त के मिला लक्ष्य सर्टिफिकेशन   

 जरोदा में एक मवेशी की मौत

इसी तरह देर शाम सोनाहातु थाना क्षेत्र के जरोदा गांव के गोवर्धन मछुवा का बैल वज्रपात  गिरने से मारा गया. रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगढ़ा सेमरटोली गांव में भी ठनका गिरने से जोहन तोपनो की मौत हो गयी. वहीं जसवंती तोपनो, एनोस तोपनो और जोनसन तोपनो घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची

को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी     

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp