Search

कोडरमा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

दो बाइक में हुई टक्कर

Koderma: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. घटना जयनगर के सरकार पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जाता है कि दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक पिपचो का निवासी था

मिली जानकारी के अनुसार पिपचो निवासी 40 वर्षीय अजय राणा अपने घर से कोडरमा की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से तेज गति से एक बाइक आ रही थी. इस दौरान खेसकरी निवासी 24 वर्षीय साजिद खान और 26 वर्षीय जावेद खान बाइक से आ रहे थे. दोनों की सीधी टक्कर हो गई.

जावेद को रिम्स भेजा

बताया जाता है कि इस जोरदार टक्कर में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जयनगर पुलिस को सूचना देकर तीनों युवकों को सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान अजय राणा की मौत हो गई. वहीं जावेद खान को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. साथ ही एक और घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp