Search

रांची में वज्रपात से एक मजदूर की मौत, चार घायल

हलदमा गांव की है घटना

Ranchi: कांके प्रखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से चार मजदूर घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की हलदमा गांव की है. बताया जाता है कि गांव में तालाब के पास पांच मजदूर बाउंड्री बनाने का काम कर रहे थे, तभी वज्रपात गिरने से सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा

मजदूर बाउंड्री बनाने में लगे थे

मिली जानकारी अनुसार मजदूर बहादुर उरांव, सूरज मुंडा, ज्योति कुमारी, सुजीत सिंह और सुरेंद्र पाहन सभी हलदमा के ही निवासी हैं. सभी परमानंद के यहां काम कर रहे थे. घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर उरांव को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें – घर">https://lagatar.in/ranchi-rpf-handed-over-a-minor-boy-who-ran-away-from-home-to-family-members/77494/">घर

से रुपये लेकर भागे नाबालिग को रांची RPF ने परिजनों को सौंपा

गांव में पसरा मातम

बताया जाता है कि घायल मजदूरों को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा. मजदूर की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक के  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बहादुर उरांव के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp