Bokaro : कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी बोकारो में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहांं चोरी के मामले और बढ़ गए हैं. शनिवार को थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया. इसमें सेक्टर 12 डी, आवास संख्या- 1103 का ताला तोड़कर दस हजार नगद समेत एक लाख रुपए मूल्य के गहनों की चोरी करने का केस दर्ज कराया गया है.
बीएसएलकर्मी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई
आवास में रहने वाले बीएसएलकर्मी संतोष मुर्मू की शिकायत पर सेक्टर 12 थाने की पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है. संतोष बीएसएल संयंत्र में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर थे और पत्नी मायके में थी. शनिवार सुबह ड्यूटी से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. अलमारी से सोने की दो कानबाली, नथुनी, अंगूठी, चेन, पायल और अन्य सामान गायब थे.
पुलिस छानबीन में जुटी, बाइपास रोड में हुई चोरी
पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. इधर चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में महादेव लाल अग्रवाल के आवास से स्टार्टर मशीन और कुछ लोहे के टुकड़ों की चोरी कर ली गई. आवास के गार्ड शशांक शेखर ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी है. महादेव अग्रवाल बनारस में रहते हैं और गार्ड के जिम्मे पूरे घर की रखवाली होती थी.
इधर, बोकारो के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का सारा ध्यान कोरोना नियंत्रण में है, जिससे चोरों को खुली छूट मिल गई है. रोजी-रोजगार नहीं रहने से भी कई लोग चोरी पर उतर आए हैं. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस को इसके लिए जल्द कोई पहल करनी चाहिए. इस काल में चोरी की घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है.

Leave a Comment