Search

प्रियंका गांधी के परिवार में एक सदस्य व एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

New Delhi : यूपी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के एक सदस्य व एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें अलग-थलग  कर दिया गया है. हालांकि प्रियंका Covid-19 परीक्षण में निगेटिव पायी गयी  हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर बताया कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी ने कल COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मैंने आज निगेटिव परीक्षण कराया है. हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं अलग-थलग रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से परीक्षण कराऊं.

सुकमा के तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ के सुकमा में तेमेलवाड़ा कैंप में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इतने जवानों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर कैंप में हड़कंप मच गया है. इसकी पुष्टि CMHO सीबी प्रसाद ने भी की है. एक साथ इतने जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. चिंता गुफा इलाके के तेमेलवाड़ा कैंप में सुरक्षा बल के जवानों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना किट लेकर कैंप पहुंची.कैंप में लगभग 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया. ज्यादातर जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस कैंप पहुंचे थे. जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/5131-adolescents-will-be-vaccinated-on-the-first-day-at-11-centers-in-ranchi-31-centers-will-be-vaccinated-on-tuesday/">रांची

के 11 सेंटर्स पर पहले दिन 5131 किशोरों को टीका, मंगलवार को 31 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp