पत्ताबाड़ी में थी फैक्ट्री
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि पत्ताबाड़ी में राधे रिवोरिंग लेथ कारखाने की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है. जांच में वहां से 24 पिस्टल और हथियार बनाने के सामान बरामद हुए. इस मामले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को एक और की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने 60 हजार रुपये भी बरामद किए. इसे भी पढ़ें- CAG">https://lagatar.in/cag-report-after-formation-of-modi-government-at-the-centre-agencies-of-gujarat-got-350-percent-more-amount/">CAGकी रिपोर्ट : केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद गुजरात की एजेंसियों को मिली 350 फीसदी ज्यादा राशि
चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो मुंगेर के और दो लखीसराय के हैं. पुलिस ने बताया कि चारों पहले बिहार के जमुई जिले में अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे. वे लोग पहले भी हथियार बनाकर बिहार भेज चुके हैं. अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना! [wpse_comments_template]
Leave a Comment