इसे भी पढ़ें- विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्ष
संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान : पीएम मोदी
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं
इस मामले में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन रूपा सामंता ने कहा कि बाल गृह से भागी बच्चियों के लिए यहां कार्यरत कर्मचारी पूर्णरूपेण दोषी हैं. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इसे लेकर उन्हें सतर्क रहना चाहिए. इन घटनाओं के बाद भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा सके हैं. बता दें कि यह जिले का यह एकमात्र बाल गृह है. यहां अब तक इस तरह की छह बार घटना हो चुकी है. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-kamalpreet-misses-out-in-womens-discus-throw-finishes-sixth/122357/">टोक्योओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं [wpse_comments_template]