देखें वीडियो...
इसे भी पढ़ें- सुजीत">https://lagatar.in/sujit-sinha-gang-poster-said-bpl-roshan-transport-and-sainik-mining-should-be-discontinued-if-they-do-not-work/11034/">सुजीतसिन्हा गैंग की पोस्टरबाजी, कहा- BPL, रोशन ट्रांसपोर्ट व सैनिक माइनिंग बंद करे काम नहीं तो ले लेंगे जान
शव पर नहीं थे कपड़े
बताया जा रहा है मृतक के शरीर पर इस कड़ाके की ठंड में कपड़े तक नहीं थे. लोगों के अनुसार कुपरचंद्र नशे में खैरबनी मोड़ स्थित एक खाली पड़े आवास में जाकर सो गया होगा. मृतक के शरीर में एक भी चोट के निशान नहीं है, इसी से अंदाज लगाया जा रहा है कि उसने खुद ही अपने कपड़े उतारे होंगे या फिर उसे मिर्गी का दौरा आया होगा. सुबह लोगों ने मृतक के शव के देखकर पथरगामा थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- चाकूबाजी">https://lagatar.in/a-young-man-injured-in-knife-fighting-dies-during-treatment-police-engaged-in-arrest-of-accused/11031/">चाकूबाजीमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
क्या कहा थाना प्रभारी ने
इस मामले में पथरगामा थाना प्रभारी बलराम रावत ने कहा कि खैरबनी मोड़ स्थित खाली पड़े एक मकान में शव बरामद किया गया है. शव पर किसा भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं. साथ ही पता चला है कि मृतक नशे का आदि था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी मौत ठंड लगने की ही वजह से हुई है. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/pm-modi-arrives-in-gurudwara-rakabganj-sahib-suddenly-amidst-farmer-andelan/11028/">किसानआंदेलन के बीच अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे पीएम मोदी
लगातार बढ़ रही है ठंड
राज्य में राजधानी समेत पूरे राज्य में http://lagatar.in/">style="color: #ff0000;">लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. रांची समेत सूबे के अलग-अलग शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी रांची से सटे कांके में तो न्यूनतम तापमान शनिवार को गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले तीन से चार दिनों में और गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-huge-fire-in-jalebi-line-of-sakchi-market-many-shops-burnt-to-ashes/11021/">जमशेदपुर:
साकची बाजार के जलेबी लाइन में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
Leave a Comment