Barhi : बरही प्रखंड अंतर्गत करसो के समीप कावेरी होटल के पास स्कूटी व बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें स्कूटी व बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में कोडरमा के डोमचांच गांव निवासी सोनू कुमार 33 वर्ष पिता कैलाश यादव व बिहार के गजेंद्र सिंह शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया, वहीं दोनों की स्थिति गंभीर थी, इसलिए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी मिली कि इलाज के दौरान 60 वर्षीय गजेंद्र सिंह की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : दुर्घटना">https://lagatar.in/on-the-death-of-policemen-in-an-accident-the-relatives-will-get-an-insurance-amount-of-rs-50-lakh/">दुर्घटना
में पुलिसकर्मियों की मौत पर परिजनों को मिलेगी 50 लाख की बीमा राशि [wpse_comments_template]
बरही में स्कूटी व बुलेट में की टक्कर में एक की मौत

Leave a Comment