Bokaro: बोकारो में लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं. वहीं दूसरी तरह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के जीएम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. डीसी विजया जाधव ने बीएसएल के जीएम को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. मृतक प्रेम कुमार महतो के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. उनके एक परिजन को नौकरी भी मिलेगी. झड़प में घायल लोगों का बीजीएच में मुफ्त इलाज होगा. उन्हें 10 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा.
विस्थापितों की अन्य मांगों पर हर महीने की 15 तारीख को बैठक होगी. इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता मौजूद रहेंगे. डीसी ने अधिकारियों को इन निर्णयों के अनुपालन की निगरानी का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन, DGP ने जारी किया आदेश
वाहनों में की गयी आगजनी
इस घटना के विरोध में राजनीतिक संगठनों के द्वारा शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया गया है. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पांच बड़े वाहनों में और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. साथ बोकारो शहर में सभी चौक चौराहे पर टायर जलाकर बंद कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापितों को सीधे नियोजन या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले इस्पात भवन गेट के समक्ष गुरुवार को आंदोलन कर रहे थे.
इसी दौरान सीआईएसएफ के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. जिनमें विस्थापितों में से एक युवक प्रेम महतो की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित विस्थापितों ने सेक्टर चार सिटी सेंटर सहित अन्य सेक्टर की दुकानों को शाम को बंद करवा दिया था.
इसे भी पढ़ें – UPDATE : आयुष्मान घोटाला मामले में बन्ना गुप्ता के PS ओम प्रकाश, TPA व अन्य के कुल 21 ठिकानों पर ईडी रेड