पुलिस पर लगाये कई गंभीर आरोप, सुबह पूछताछ के लिए बुलाया, शाम तक कुछ खाने-पीने नहीं दिया दवा भी खाने की पुलिस ने इजाजत नहीं दी, उपर से धमकाया भी Arun Kumar Yadav Garhwa : गढ़वा थाना क्षेत्र के कितासोती गांव निवासी ब्रजेश प्रजापति 45 वर्ष की मौत गढ़वा थाना में संदेहास्पद स्थिति में हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. परिजनों ने कहा कि ब्रजेश और उसके बेटे शशिकांत प्रजापति को प्रमिला कुंवर के आवेदन पर गढ़वा थाना बुलाया गया था. जहां थाना परिसर में बैठाकर पुलिस के द्वारा धमकाया जा रहा था. उस दौरान ब्रजेश को ना तो खाने को कुछ और न कुछ पीने दिया गया. वहीं बीपी की दवा खाने के लिए ब्रजेश ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, मगर पुलिस ने दवा भी खाने नहीं दी. मृतक के बेटे शशिकांत ने बताया कि उन्होंने कई बार पानी और खाने की बात कही. हमलोगों ने कई बार उन्हें कुछ खाने के लिए देने का प्रयास किये, लेकिन ने उन्हें कुछ भी देने नहीं दिया और धमकाया. जिसके कारण वह थाना परिसर में बेहोश होकर गिर गए. उसके कुछ देर बाद ही वहीं पर उनकी मौत हो गई. पुलिस की धमकी और प्रताड़ना से मेरे पिता की जान चली गई. शशिकांत प्रजापति ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके पटिदार प्रमिला कुंवर ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. उक्त मामले में गढ़वा पुलिस ने दोनों पक्ष को गढ़वा थाने में बुलाया था. दोनों पक्ष से पूछताछ के दौरान मेरे पिता को बार-बार पुलिस के द्वारा धमकाया जा रहा था. पुलिस की धमकी के कुछ देर बाद ही अचानक वह गिर गये. जिसके बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या कहा थानेदार केके साहू ने
उक्त मामले में प्रभारी थानेदार केके साहू ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रमिला कुंवर नामक एक महिला ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर भूमि विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी. उसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष को सुलह के लिए थाना बुलाया था. प्रतीक्षा रूम में बैठकर दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर रहे थे. उसी बीच ब्रजेश प्रजापति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. तत्काल पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शव के साथ परिजनों ने की सड़क जाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/16-9-300x200.jpg"
alt="शव के साथ परिजनों ने की सड़क जाम" width="300" height="200" /> परिजनों ने शव के साथ करीब एक घंटे तक गढ़वा थाने के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. परिजनों का कहना है कि सुबह ही पूछताछ के लिए बुलाया था.सुबह से लेकर शाम तक उन्हें कुछ भी खाने-पीने नहीं दिया. उपर से बार-बार धमका रही थी पुलिस. परिजनों ने कहा कि गढ़वा थाने में ही उनकी मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस सदर अस्पताल में मौत होने की बात कहकर परिजनों से हस्ताक्षर करावा रही है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-five-prisoners-of-jp-jail-serving-life-sentence-released/">हजारीबाग
: आजीवन कारावास की सजा काट रहे जेपी कारा के पांच बंदी रिहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment