Search

देवघर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 15 नये संक्रमित

Ranchi :   झारखंड के देवघर जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य भर में मृतकों की संख्या 5142 पर पहुंच चुकी है. वहीं देवघर जिले में अब तक 114 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 15 नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं. जबकि 24 घंटे में 13 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 122 है.

इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित

राजधानी रांची में कोरोना के 11 नये मरीज मिले हैं. वहीं बोकारो में 2 और देवघर में कोरोना के 2 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 दिसंबर।पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी।मदरसा नियमों में शिथिलता।भीषण हादसे में 4 की मौत।बनारस से देश के विकास का रोडमैप।समेत कई खबरें और वीडियो

इन जिलों में कोरोना के इतने सक्रिय मरीज

बोकारो में 1, चतरा में 3,  देवघर में 2, धनबाद में 8, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 30, गढ़वा में 1, गुमला में 4, कोडरमा में 2, लातेहार में 1, रांची में 73 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 कोरोना मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े : एक-दूजे">https://lagatar.in/ankita-lokhande-and-vicky-jain-became-each-othersreception-held-at-grand-hyatt/">एक-दूजे

के हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ग्रैंड हयात में किया रिसेप्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp