Search

दुमका में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, आज 106 नए संक्रमित मरीजों की पहचान

Dumka: उपराजधानी में कोविड संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिरुआडीह निवासी 75 वर्षीय सुशील सोरेन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. जबकि आज जिले में 106 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इनमें 8 नये मरीज जरमुंडी के महुआ गांव से मिले हैं. यहां 8 नये संक्रमित मिलने के साथ ही महुआ गांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 32 हो गयी है. यहां 22 अप्रैल को 24 संक्रमितों की पहचान की गई थी. जरमुंडी CHC के 5 स्वास्थ्यकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. दुमका सदर के 30, शिकारीपाड़ा के 23, जरमुंडी के 17, जामा के 15, मसलिया के 5, काठीकुंड के 4 और रामगढ़ का एक व्यक्ति संक्रमितों में शामिल है.

उपराजधानी दुमका में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटे में शिकारीपाड़ा में जहां 23 कोविड मरीज मिले हैं. वहीं दुमका शहर में 24 संक्रमितों की पहचान हुई है. दुमका के सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि जिले में अबतक 3,040 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 28 की मौत हो गयी है. जबकि 2,064 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को शिकारीपाड़ा के 15 व्यक्तियों समेत जिले के 24 व्यक्ति फॉलोअप रिपोर्ट में कोरोना से मुक्त पाये गये हैं. इस समय जिले में कोरोना के 949 एक्टिव केस हैं. जिनमें से सर्वाधिक 517 केस दुमका सदर के हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना जांच के लिए जिले के 912 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp