मॉल ऑफ रांची में खुला वन प्लस ब्रांड का स्टोर
 
                                        
                                
                                Ranchi : आरजी सेल्यूलर्स ने वन प्लस का पहला स्टोर रांची में खोला है. मॉल ऑफ रांची के पहले फ्लोर पर ये स्टोर खोला गया है. शनिवार को इस स्टोर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मॉल ऑफ रांची के मैनेजर सुब्रतो सान्याल, आरजी सेल्यूलर्स के बिजनेस एसोसिएट राकेश रॉय, वन प्लस के इंडिया हेड मौजूद थे. 
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment