Garhwa: केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी जारी है. इसी क्रम में केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने दासीपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक क्विंटल जावा महुआ और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि शराब बनाने वालों की अब खैर नहीं है. केतार पुलिस अवैध शराब बनाने वालों पर पैनी नजर रखेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि केतार में अवैध धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध गश्ती दल थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी स्थानों पर निरंतर पैनी नजर रखी है. साथ ही कहा कि क्षेत्र अंतर्गत जिन्हें भी समस्या हो वे स्वयं आकर मिलें. उनकी समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]