Search

सरायकेला के गोपीडीह के पास अज्ञात मैजिक वाहन के धक्के से एक गंभीर व एक आंशिक रूप से घायल

Sarikela : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गोपीडीह गांव के पास एक अज्ञात मैजिक वाहन की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए. दोनों युवक हरिपोदो महतो और निर्मल महतो बाइक से शिवको कंपनी से ड्यूटी खत्म कर घर सीनी के लोकडबाद गांव लौट रहे थे. दुर्घटना में हरिपोदो को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए डॉ फालकुनी महतो, सागेन सोरेन व नंदलाल कुमार की देखरेख में जेएआरडीसीएल रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
वहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक अज्ञात मैजिक वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों रोड पर गिर पड़े और घायल हो गए. घटना सुबह 7.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की. पुलिस ने अज्ञात मैजिक वाहन के ऊपर मामला दर्ज कर पूरे घटना की जानकारी हासिल करने में जुट गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp