Search

पलामू में नियम तोड़ने पर कपड़े की एक दुकान सील, पांच शॉप को नोटिस और जुर्माना

लीलावती हॉस्पिटल की जांच

Palamu: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कोरोना गाइडलाइन को लेकर पलामू जिला प्रशासन सख्त है. इस दौरान सदर SDO ने शनिवार को बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. एसडीओ ने सख्ती बरतते हुए दुकान द उत्सव को नियम तोड़ने पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. यह दुकान प्रतिबंध के बावजूद खुला था. इसमें अंदर 8-10 ग्राहक मौजूद थे.

जुर्माने वसूले गये

अधिकारियों ने वहीं शंभू वस्त्रालय और सिटी स्टाइल को भी नोटिस दिया गया. साथ ही रूबल ज्वेलर्स से 2,000,  गद्दा दुकान से 1000, रियल स्टाइल कपड़ा दुकान से 2,000 और  गुड्डू शू से 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया. दूसरी तरफ कोरोना रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की संभावना को देखते हुए डीसी शशि रंजन के निर्देश पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने मेदिनीनगर शहर के लीलावती हॉस्पिटल सुदना और पुलिस लाइन स्थित अयांशी मेडिकल स्टोर की जांच की.

कोविड संबंधी दवा रखने के निर्देश

इनके द्वारा दवा की खरीद-बिक्री रजिस्टर नहीं दिखाने पर इन्हें निर्देश दिया. साथ ही अयांशी मेडिकल स्टोर को कोविड से संबंधित सभी दवाएं रखने का निर्देश दिया. टीम का नेतृत्व सदर एसडीओ राजेश कुमार साह कर रहे थे. उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज तिवारी और ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम थे. टीम ने दवा दुकानदारों को ज्यादा कीमत पर दवाइयां नहीं बेचने का निर्देश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp