Search

रांची रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन,एक उत्पाद योजना” की शुरूआत, 5 सितंबर तक होगी बिक्री

Ranchi: केंद्रीय बजट में घोषित ``एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना`` (One Station One Product Scheme) के तहत रांची रेलवे स्टेशन में योजना की शुरूआत हुई. सातवें चरण स्पेल - 3 के अस्थायी स्टॉल का शुभारंभ किया गया. संजना बेन, सेवा सदन, भुनिया टोली, राँची द्वारा हस्तशिल्प कला, हाथ से बुने हुए थैलों, विभिन्न प्रकार के कढ़ाई किए हुए लेडीज़ बैग, जूट बैग, चादर, रुमाल, पापड़, अनेक प्रकार के अचार जैसे आमड़ा, आम, मिक्स जैसे उत्पाद बेचे जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर 15 दिवसीय अस्थायी स्टॉल लगाया गया है. इसे भी पढ़ें-जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-police-arrested-warranty-who-was-absconding-for-fifteen-years/">जगन्नाथपुर

: पंद्रह वर्षो से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

22 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रदर्शिनी एवं बिक्री  

स्टॉल का उदघाटन महिला यात्री कुमारी ललिता द्वारा मंडल के पदाधिकारियों एवं स्टॉल प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में किया गया. यात्रियों को उत्पाद की जानकारी संजना बेन द्वारा दी जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन पर संचालित इस स्टॉल से 22 अगस्त से 05 सितम्बर तक विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शिनी एवं बिक्री की जाएगी. इसे भी पढ़ें-ग्रामीण">https://lagatar.in/rural-development-secretary-reviewed-the-schemes-said-complete-the-target-on-time/">ग्रामीण

विकास सचिव ने योजनाओं की समीक्षा की, कहा- समय पर लक्ष्य करें पूरा

उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों बढ़ेगा

देशभर के रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्र विशेष की खास उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं. इससे यात्री रेलवे स्टेशन पर आवागमन के दौरान वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे और उसे आसानी से खरीद सकेंगे. फलस्वरूप उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp