Search

रांची रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ के स्टॉल का शुभारंभ

Ranchi : केंद्रीय बजट में घोषित ``एक स्टेशन एक उत्पाद योजना`` (One Station One Product Scheme) के अंतर्गत रांची रेल मंडल के रांची स्टेशन में योजना के सांतवे चरण स्पेल- 4 के अस्थायी स्टॉल का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. बुंडेलखंड महिला विकास संगठन बरवाडीह झारखंड के द्वारा  इस स्‍टॉल का संचालन किया जा रहा है. स्‍टॉल में हस्तशिल्प कला - हाथ से बुने थैले, विभिन्न प्रकार के जूट बैग, जैविक उत्पाद में आयुर्वेदिक पाचक चूर्ण तथा 14 प्रकार के अचार आदि शामिल है. इसके अलावा भी कई उत्‍पाद स्टॉल पर प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखे गए हैं. यह स्‍टॉल 15 दिन के लिए लगाया गया है. इसे भी पढ़ें :  अच्‍छी">https://lagatar.in/good-news-100-posts-will-be-reinstated-in-5-medical-colleges-of-jharkhand-interview-on-16/">अच्‍छी

खबर : झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेजों में 100 पदों पर होगी बहाली,16 को इंटरव्यू

रांची स्टेशन पर 6 से 20 सितंबर तक उत्पादों ब‍िक्री और प्रदर्शनी

स्टॉल का उद्घाटन महिला यात्री आरती साह ने रांची रेल मंडल के पदाधिकारियों एवं स्टॉल प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया. स्टॉल का संचालन तथा यात्रियों को उत्पाद की जानकारी नेहा तिर्की द्वारा दी जाएगी. स्टॉल पर 06 से 20 सितंबर तक उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी. इसे भी पढ़ें :  अनिवार्य">https://lagatar.in/presidents-recommendation-to-consider-compulsory-voting-bill-2022/">अनिवार्य

मतदान विधेयक 2022 पर विचार करने की राष्ट्रपति ने की सिफारिश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp