स्टॉल का उदघाटन महिला यात्री सुषमा मिंज ने किया
रांची स्टेशन पर स्टॉल का उद्घाटन महिला यात्री सुषमा मिंज द्वारा मंडल के पदाधिकारियों एवं स्टॉल प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. स्टॉल का संचालन तथा यात्रियों को उत्पाद की जानकारी रांची स्टेशन पर सीमा खाखा तथा हटिया स्टेशन पर आशीसन सांगा द्वारा दी जाएगी. इन स्टॉलों पर 25 अक्टूबर तक विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शिनी एवं बिक्री की जाएगी.उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों बढ़ेगा
देशभर के रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्र विशेष के खास उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं. यात्री रेलवे स्टेशन पर वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर खरीद सकेंगे. इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/every-day-there-is-a-woman-in-jharkhand-a-victim-of-dowry-covetous/">झारखंडमें हर दिन एक महिला होती है दहेज लोभियों का शिकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment