Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज, रांची में राष्ट्र सेवा योजना (NSS) इकाई-2 के तत्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” नामक मासिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को समर्पित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया. इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना है.प्राचार्य ने कहा कि वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण न केवल प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करते हैं.
कार्यक्रम के पहले दिन इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
भाषण प्रतियोगिता: दीपिका राज, दीप अंशु, शिवम कुमार प्रजापति
पोस्टर निर्माण: यति झा, कनक शशि, क्रितिका कुमारी, दिप्ति लता, प्राची कुमारी
निबंध लेखन: दीपा कुमारी, अक्तिति गुप्ता, रोहित कुमार पांडेय
नारा लेखन: सत्या भारती, शिवम कुमार प्रजापति, विश्वजीत आनंद
इन प्रतियोगिताओं में MCA विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा मैडम और अनुभूति श्रीवास्तव मैडम निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुभव चक्रवर्ती द्वारा किया गया.छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. वृक्षारोपण, वायु शुद्धि और जैव विविधता की रक्षा इन सभी पहलुओं को छात्रों ने गंभीरता से समझा और प्रस्तुत किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS स्वयंसेवकों - नीतीश पाठक, विश्वजीत आनंद, यति झा, आस्था गाड़ी, सत्या, कनक साक्षी एवं अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment