Bermo: गोमिया-तेनुघाट मुख्य मार्ग पर बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सीसीएल कर्मी पचू राम का 26 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार स्वांग वन-सी अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गोमिया मुख्य सड़क से विशु रजक की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार वहीं गिर पड़े. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को गोमिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया.
मृतक मिथिलेश कुमार को एसएससी की परीक्षा के लिए बोकारो जाना था. वह अपने पिता के लिए गोमिया हाई स्कूल के पास पानी पहुंचाकर अपने भाई राकेश के साथ घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते में विशू रजक के घर के पास ही गोमिया हाई स्कूल के पास रहनेवाले राजेश पासवान की बाइक से टक्कर हो गई. दोनों बाइक पर दो दो युवक सवार थे. सभी वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. गोमिया के थाना प्रभारी आशीष खाखा मौके पर पहुंचे और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. मृतक गोमिया थाना क्षेत्र के गंझूडीह गांव का स्थाई निवासी है.