Lagatar Desk : ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को इस मामले में नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. उथप्पा को 22, युवराज को 23 और सोनू को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
अब तक कई लोगों को तलब कर चुकी है ईडी
बता दें कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई क्रिकेटर, बॉलीवुड और साउथ के कई एक्टर-एक्ट्रेस को तलब किया गया है. इस मामले में युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से पहले सुरैश रैना, हरभजन सिंह और शिखर धवन से भी पूछताछ की जा चुकी है.
वहीं सोनू सूद से पहले उर्वशी रौतेला, प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे नामचीन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इन हस्तियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन प्लेटफॉर्म्स का विज्ञापन किया.
प्रमोशन करने वाले सेलिब्रिटी के खिलाफ मामला दर्ज
ईडी ने इन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के प्रचार से जुड़े 29 चर्चित हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के नामी अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) में जिन हस्तियों के नाम दर्ज हैं, उनमें प्रमुख नाम प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा का है.
इन पर आरोप है कि इन्होंने सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर जनता को गुमराह किया और इसके बदले में उन्हें मोटी रकम दी गई. ईडी का कहना है कि इन प्रचार अभियानों के जरिए ये प्लेटफॉर्म बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचे और बड़े पैमाने पर अवैध कमाई की गई.
ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों पर ईडी की नजर
ईडी ने पिछले कुछ महीनों में 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है. ये वेबसाइट्स भारत में बिना किसी वैध अनुमति के चल रही हैं. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट खिलाड़ियों से मार्केटिंग कर रहे हैं.
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, ये प्लेटफॉर्म अपने असली नाम को छुपाकर 1xBat या 1xBat Sporting Lines जैसे नकली नामों का इस्तेमाल करते हैं. इनके विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड्स को स्कैन करने पर लोग सीधे सट्टेबाजी की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जो कि भारत के कानून के खिलाफ है.
देशभर में 15 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने इस जांच के तहत हाल ही में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ और तकनीकी उपकरणों व दस्तावेजों को जब्त किया गया.
तेलंगाना पुलिस ने भी 25 से ज्यादा सितारों पर दर्ज किया है मामला
तेलंगाना पुलिस भी इसी तरह की जांच में राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 से ज्यादा सितारों पर मामला दर्ज कर चुकी है. इन कलाकारों ने अपने बयान में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से इनकार किया है.
Leave a Comment