Search

ICT से जुड़े 252 स्कूलों में हुआ ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट, छात्राओं ने मारी बाजी

Ranchi : कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा है. प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद बच्चों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहा है. कंप्यूटर शिक्षा की पढ़ाई आईसीटी परियोजना के अतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में ऑनलाइन हो रही है. 16 मई को ऑनलाइन आयोजित कंप्यूट टेस्ट का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें छात्राएं छात्रों पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

प्रदेशभर में आईसीटी के जुड़े कुल 252 स्कूलों में ऑनलाइन टेस्ट हुआ. इस टेस्ट में कुल 17038 बच्चे ऑनलाइन जुड़े या जुड़ने का प्रयास किया. इसमें 11446 बच्चों ने ऑनलाइन यूजर्स के रूप में टेस्ट दिया. इस टेस्ट में 11 जिलों के कुल 252 स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे शामिल हुए. जिसमें छात्रों की संख्या 5667 और छात्राओं की संख्या 11 हजार 369 थी. प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई और टेस्ट में छात्रों से ज्यादा रूची छात्राएं दिखा रही हैं. टेस्ट में छात्रों पर छात्राएं भारी पड़ रही हैं.

टेस्ट में रांची जिला पहले पायदान पर रहा

ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट में 3923 टेस्ट भागीदारी के साथ रांची जिला पहले पायदान पर रहा. वहीं पूर्वी सिंहभूम 2398 टेस्ट भागीदारी के साथ दूसरे एवं पश्चिमी सिंहभूम 1932 टेस्ट भागीदारी के साथ तीसरे पायदान पर रहा. 849 टेस्ट के साथ मारवाड़ी +2 हाई स्कूल पूरे झारखंड में पहले पायदान पर रहा. वहीं रा.कृ.अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव +2 जिला स्कूल दूसरे एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भंडरिया तीसरे पायदान पर रहा. टॉप परफॉर्मिंग की सूची में रांची के अन्य तीन विद्यालयों में रा.कृ. छोटानागपुर राज +2 हाई स्कूल रातू, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़ रहे.

टेस्ट में क्लास वाइज स्टूडेंट्स की भागीदारी

क्लास—12 : 14.5प्रतिशत
क्लास—11 : 18.1प्रतिशत
क्लास—09 : 22.1प्रतिशत
क्लास—08 : 8.5 प्रतिशत
क्लास—07 : 6.6 प्रतिशत
क्लास—06 : 2.3 प्रतिशत

टेस्ट में जिलावार स्टूडेंट्स की भागीदारी

जिला    भागीदारी    कंप्लीट  
रांची  3923   2522
पूर्वी सिंहभूम 2398 1476
प. सिंहभूम 19321410
गढ़वा1841285
सरायकेला—खरसांवा   1163742
रामगढ़  1293764
रामगढ़  1049837
गुमला993684
खूंटी779542
सिमडेगा659487
लातेहार615474
लोहरदगा350223
कुल योग1703811446

क्या है आईसीटी परियोजना


स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी) एक केन्द्र प्रायोजित योजना है. जो माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने, उनमें उचित आईसीटी कौशल विकसित करने और अन्य संबंधित अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिसंबर 2004 में शुरू की गयी थी. योजना का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक कारणों से पिछड़े छात्र-छात्राओं के बीच डिजिटल डिवाइड को कम करना है. इस योजना के अंतर्गत सुस्थिर कंप्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जानी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp